बाइनरी मेमोरी

बिट (Bit)

यह कम्प्यूटर मेमोरी का सबसे छोटा भाग है । बिट का पूरा नाम होता है Binary digit यह बाइनरी डीजिट का संक्षिप्त रूप है। इसे 0 या 1 (ऑफ या ऑन) में व्यक्त किया जाता है।

Note : बिट मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है ।

निबल (Nibble)

चार बिट के समूह को निबल कहा जाता है। यह आधे बाइट के बराबर होता है।

बाइट (Byte)

आठ बिट या दो निबल के समूह को एक बाइट कहा जाता है। कम्प्यूटर मेमोरी में किसी अक्षर या करैक्टर को दर्शाने के लिए कम से कम आठ बिट अर्थात् एक बाइट की जरूरत पड़ती है

एक खाली स्थान (Space) भी 1 बाइट जगह घेरता है। कम्प्यूटर मेमोरी को बाईट में ही मापा जाता है। बाईट मेमोरी की वह सबसे छोटे इकाई है जिसे कम्प्यूटर समझ सकता है। और प्रोसेस कर सकता है तथा जिसके द्वारा किसी अंक, अक्षर या चिह्न को निरूपित किया जा सकता है। एक बाईट (8 Bit) द्वारा कुल 256 (22=256) अलग-अलग करैक्टर निरूपित किए जा सकते है ।

शब्द की लम्बाई (Word Length) : कम्प्यूटर शब्द की लंबाई बिट (Bit) में मापी जाती है। विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर में शब्द की लम्बाई 1 बिट से 64 बिट तक हो सकती है। सुपर कम्प्यूटर में शब्द लंबाई का परास 64 बिट होता है।

कम्प्यूटर मेमोरी की माप

1 निबल = 4 बिट

1 बाइट = 8 बिट = 2 निबल

1024 बाइट = 1 किलोबाइट

1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट

1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट

1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट

1024 टेराबाइट = 1 पेटाबाइट

1024 पेटाबाइट = 1 एक्साबाइट

1024 एक्साबाइट = 1 जेट्टाबाइट

1024 जेटाबाइट = 1 योट्टाबाइट

Leave a Comment